महिला शक्ति संगठन ने निकाला कैंडल मार्च
भोपाल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। रैगांव विधानसभा क्षेत्र की भाजपा उम्मीदवार, दलित महिला प्रतिमा बागरी के संबंध में एक समाचार पत्र द्वारा चरित्रहनन की मंशा से अनर्गल, तथ्यहीन और भ्रामक समाचार प्रकाशित करने के विरुद्ध मातृशक्ति संगठन ने गुरुवार शाम भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहा पर कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज किया।
मातृशक्ति संगठन द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा, वंदना जाचक, शमीम अफजल, समाजसेवी राजकुमारी शर्मा एवं राजपूत समाज महिला विंग की हंसकुंवर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुई। महिलाओं ने कैंडल मार्च में शामिल होकर दलित महिला को लेकर किए गए अनर्गल समाचार का विरोध दर्ज किया। बोर्ड आफिस से शुरू हुआ कैंडल मार्च विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः अंबेडकर चौराहा पर संपन्न हुआ।
महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया ने कहा कि रैगांव प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के विरूद्ध विपक्षी दल ने जिस प्रकार अपमानित करने की मंशा से समाचार पत्र में तथ्यहीन समाचार प्रकाशित करवाया है, वह बेहद निदंनीय है। यह न सिर्फ दलित महिला बल्कि संपूर्ण नारी समाज का अपमान है। महिला मोर्चा इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए कड़े शब्दों में भर्त्सना करता है।
कैंडल मार्च में सविता यादव, सुषमा बबीसा, नगमा खान, अफसा खान, महक खान, शाहिस्ता बानो, शक्ति दुबे, विभा गरुड़ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाएं शामिल थी।
साभार : दून हरिजन
नोट : यह समाचार मूलरूप से doonhorizon.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !