पटना: युवक-युवति को आपत्तिजनक हालत में देखा तो महिला की ईंट व चाकू मारकर हत्या
पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली गांव में 55 वर्षीया महिला सुनीता देवी की चाकू मारकर और ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गयी। घटना का कारण पड़ोसियों के बीच आपसी विवाद बताया जाता है। रविवार की सुबह गांव में नहर के पास महिला के शव को देखकर घरवालों को सूचना दी गयी।
मौके पर पहुंची दीदारगंज पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद से आरोपित पड़ोसी को पकड़ लिया। इस दौरान उसके घर से एक देसी कट्टा व चार गोलियां बरामद की गई है। बताया जाता है कि घर से शौच करने निकली सुनिता देवी ने पास के एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हालत में खेत में देख लिया था। गांव में हल्ला होने के डर से बदमाशों ने महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित कपिलदेव राय को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। रविवार की सुबह महुली गांव में नहर के पास विजय कुमार सिंह की पत्नी सुनीता देवी का शव देखकर लोगों की भीड़ लग गयी। सुनीता का चेहरा ईंट से कुचला था और चाकू के निशान थे। महिला का बेटा मोनू कुमार ने बताया कि एक बच्ची ने आकर घर पर बताया कि उसकी मां की हत्या हो गयी है। इसके बाद तीनों भाई वहां पहुंचे तो देखा कि मां का शव पड़ा हुआ है और चेहरा कुचला हुआ है। घटना के बाद से पड़ोसी घर से फरार था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसी भेज दिया।
हमलावरों की पहचान के लिए घटनास्थल पर श्वान दस्ता की टीम पहुंची। श्वान दस्ता पड़ोसी के घर के पास ही रुक गया। इसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया है। दीदारगंज थानाध्यक्ष चेतनानंद झा ने बताया कि छानबीन में यह बात सामने आयी है कि सुनीता देवी ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक हाल में देख लिया था। इसके बाद इस बात का हल्ला होने के डर से उसकी हत्या कर दी गयी। जांच के क्रम में आरोपित कपिलदेव राय को गिरफ्तार कर लिया गया है। महिला के बेटे मोनू के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
साभार : हिन्दुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !