जिला पंचायत सदस्य के पति समेत आठ के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज
बिजनौर में जिला पंचायत सदस्य के पति सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने एससी/ एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इन पर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास में मारपीट करने और जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप है। फिलहाल पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना कोतवाली देहात पुलिस को अखिलेश कुमार पुत्र केसरी सिंह निवासी करौंदा चौधर ने तहरीर दी, जिसमें कहा गया कि उसने खसरा 145 में 0.085 हेक्टेयर जमीन बैनामे से खरीदी थी। जमीन के मामले में कोर्ट भी बादी के पक्ष में निर्णय दे चुकी है। आरोप है कि सोमवार की करीब नौ बजे उक्त जमीन को कब्जा करने के उद्देश्य से मौके पर आरोपी आए, जिन्होंने प्रार्थी और उसकी पत्नी से मारपीट व गाली-गलौज करते हुए धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी जिला पंचायत सदस्या के पति इमरान पुत्र हनीफ निवासी कोतवाली देहात, जिला पंचायत सदस्य पति सलीम पुत्र रफीक निवासी गौसपुर चौराहा थाना कोतवाली देहात, फुरकान निवासी बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर हाल लोहारी सराय नगीना, फहीम पुत्र हबीब निवासी सराय डुडम्बर, पुत्र इदरीश निवासी कोतवाली, समून अहमद पुत्र बुंदू खान निवासी बिरला कॉलोनी कोतवाली, राशिद पुत्र अयूब निवासी बिरला कॉलोनी कोतवाली देहात और शफी कुरैशी पुत्र रफीक निवासी जामा मस्जिद कोतवाली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
साभार : अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !