मुरादाबाद : दबाव बनाने के चक्कर में जमकर चले लात-घूंसे
मुरादाबाद/बीपी टीम। स्वार के दलित परिवार पर पंचायत का दबाव बनाने पहुंचे प्रधान पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। इसके चलते दोनों ओर से जमकर लात घूंसे चले। बाद में ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रधान समेत दस आरोपियों द्वारा जातिसूचक शब्दों से अपमानित व मारपीट करने की तहरीर पुलिस को दी गयी है।
थाना मिलकखानम क्षेत्र के गांव पदमपुर में प्रधान द्वारा मनमानी करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया जा रहा है। सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से लाभार्थी वंचित हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम पदमपुर में प्रधान के विकास कार्यों व शिकायतकर्ता शीला रानी के शिकायती पत्र की जांच करने टीम आई थी। जांच के दौरान प्रधान पक्ष व शिकायतकर्ता के बीच काफी नोकझोंक हुई थी। टीम शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज करके वापस चली गई।
इसके बाद में प्रधान पक्ष के समर्थकों ने शिकायतकर्ताओं के घरों पर हमला बोल दिया था। जिसमें एक बालक समेत दो लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परिक्षण के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था। पुलिस ने दोनो पक्षो के आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ मात्र एनसीआर दर्ज कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने प्रधानपति सुरेश, केहर सिंह, देशराज, प्रेम चंद को 151 की कार्रावाई कर एसडीएम न्यायालय में भेजा।
एसडीएम ने चारों आरोपितों को जेल भेजा है। शनिवार की सुबह प्रधान के समर्थक शिकायतकर्ता के घर पंचायत के लिए पहुंच गए। दबंगता के बल पर समझौता करने का दबाव बनाने लगे। शिकायतकर्ता ने समझौते से इंकार कर दिया तब दवंगो ने दलित परिवार पर दोबारा हमला बोल दिया और जमकर दोनों पक्षो में लात-घू़ंसे चले। दोबारा गांव में बलवे की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख आरोपित फरार हो गए।
शिकायतकर्ता दर्जनभर महिलाओं को लेकर मिलकखानम थाने पहुंच गए और जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर प्रधान समेत दस आरोपितों को नामजद कर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कोई कार्रवाई नही की है। एसओ राजेश बैंसला ने बताया कि आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ एनसीआर दर्ज की है। जिसमें प्रधानपति समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट भेजा था जहां से चारों आरोपितों को जेल भेजा गया है। दोबारा घटना की तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
साभार : बिफोर प्रिंट
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.beforeprint.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !