युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप, दी तहरीर
एक महिला ने बाइक शोरूम पर काम करने वाले मिस्त्री पर धोखे से शादी कर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
महिला ने कहा है कि वह दलित है। पति की मौत वर्ष 2016 में हो चुकी है। वह दो बच्चों को लेकर शहर के मोहल्ला भारत भूषण कालोनी में किराये के मकान में रह रही है। वर्ष 2019 में वह स्कूटी खरीदने शोरूम पर गई थी। इसी दौरान वहां कर्मचारी ने पूछताछ के बहाने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया। इसके बाद किसी ने किसी बहाने आये दिन फोन करने लगा।
एक दिन उसने विश्वास में लेकर अपने को अविवाहित बताते हुए विवाह करने का प्रस्ताव रखा और झांसा देकर शारीरिक शोषण भी करने लगा। इसी वर्ष 8 अगस्त को उसने लखनऊ में आर्य समाज मंदिर में विवाह भी कर लिया और कुछ दिन बाद विदा कराने की बात कहकर चला गया। बाद में उसके बड़े भाई व उनकी पत्नी उसे अपमानित करने लगे।
साभार : हिन्दुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !