सामाजिक बहिष्कार के बाद दलित पर हमला : छातर गांव में ऊंची जाति के लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा, गांव में DSP के नेतृत्व में पुलिस तैनात
गांव छातर में शुक्रवार देर रात को सामाजिक बहिष्कार का असर फिर दिखाई दिया। अनुसूचित जाति के एक युवक विजय को ऊंची जाति के कुछ युवकों ने लाठी-डंडों से पीटा। गंभीर घायल विजय (25) को जींद के नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने गांव में ऊंची जाति के तीन युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी नीतीश अग्रवाल, उचाना के एसडीएम डॉ. राजेश कोथ, डीएसपी जितेंद्र भी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए। रात को ही भीम आर्मी के सदस्य एसपी वसीम अकरम से भी मिले और पीड़ितों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
डीएसपी जितेंद्र ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं और अभी हालात सामान्य हैं। घटना क्यों हुई, अभी इस बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले अनुसूचित जाति के गुरमीत का गांव के एक अन्य युवक से झगड़ा हो गया था। तब गुरमीत ने पुलिस में शिकायत दी थी। गुरमीत ने आरोप लगाया था कि उसकी शिकायत के बाद गांव में हुई पंचायत में अनुसूचित जाति के 150 परिवारों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भीम आर्मी की तरफ से लघु सचिवालय जींद के बाहर धरना भी दिया जा रहा है।
अपनी ही जाति से संबंधित दुकान पर घरेलू सामान लेने गया था विजय
घायल विजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह दूसरे मोहल्ले में स्थित अपनी ही जाति के व्यक्ति की दुकान पर घरेलू सामान लेने गया था। वापसी में जब वह तालाब के समीप गली में पहुंचा तो हाथों में लाठी-डंडे लिए हुए कुछ युवकों ने ललकारा और उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर गांव के ही कुछ लोग आ गए और हमलावर पीछे हट गए। विजय ने बताया हमलावर युवकों ने पीड़ितों के वकील रजत कल्सन को भी मारने की धमकी दी।
तीन युवक नामजद 12-13 अन्य पर केस दर्ज
शुक्रवार देर रात छात्तर गांव में हुई इस घटना के संबंध में घायल विजय के बयान के आधार पर तकदीर, बिट्टू व नवराज को भादंसं की धारा 147, 149, 323, 341 व 506 व एससीएसटी के ताहत नामजद करते हुए 12-13 अन्य पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कई युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है, हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है।
हालात सामान्य, जांच जारी-डीएसपी
इस मामले में उचाना के डीएसपी जितेंद्र सिंह ने शनिवार को सुबह बताया कि गांव में हालात सामान्य है। जांच की जा रही है कि झगड़ा किस कारण हुआ। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है। रात से ही वे गांव ड्यूटी पर तैनात हैं।
साभार : दैनिक भास्कर
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है !