जातिसूचक टिप्पणी करने पर Bigg Boss फेम युविका चौधरी को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार, अंतरिम जमानत पर रिहा
जातिसूचक टिप्पणी (offensive remarks against Scheduled Castes) करने को लेकर ‘बिग बॉस’ फेम अभिनेत्री युविका चौधरी (Bigg Boss fame actress Yuvika Chaudhary) को हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने गिरफ्तार किया. हरियाणा पुलिस ने युविका चौधरी को सोमवार को गिरफ्तार किया था. युविका चौधरी पर एक वीडियो में अनुसूचित जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है. हांसी (हिसार, हरियाणा) थाना पुलिस ने युविका को गिरफ्तार करने के बाद करीब तीन घंटे तक कड़ी पूछताछ की.
बता दें कि अभिनेत्री युविका चौधरी पर जातिसूचक टिप्पणी कनरे को लेकर उनके खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. हालांकि बाद में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई. बता दें कि युविका चौधरी मुंबई से हांसी पहुंची थीं. उनके वकील अशोक बिश्नोई ने बताया कि, ‘मेरी क्लाइंट हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार जांच में शामिल हुईं और वह अभी अंतरिम जमानत पर हैं. अब इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को हाईकोर्ट में होगी.
बता दें कि इसी साल मई महीने में युविका ने अपने पति और अभिनेता प्रिंस नरूला के साथ एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में वह जातिसूचक टिप्पणी करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद वायरल हो गया और जब मामला तूल पकड़ता दिखा तो युविका ने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें उस शब्द का मतलब नहीं पता था. जिसके बाद दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने हांसी में अभिनेत्री के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था.
वहीं इससे पहले बीते शनिवार को पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को भी अनुसूचित जाति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हांलाकि युवराज सिंह को कुछ देर बाद अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
साभार : डेली न्यूज़ 24
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.worlddailynews24.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.