मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुर निवासी फूलनश्री पत्नी संतोष कुमार दिवाकर ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि बीते 15 अक्तूबर की शाम गांव निवासी प्रवीन व प्रदीप यादव पुत्रगण सुरेश चंद्र यादव, सुरेश चंद्र पुत्र लटूरी सिंह ने उसके घर के बाहर खड़े शहतूत के पेड़ को काटना शुरू कर दिया।
मना करने पर आरोपियों ने फूलनश्री व उसके पुत्र अभिषेक व संत प्रकाश के साथ जाति सूचक गाली गलौज कर डंडों से मारपीट कर दी। जिससे वह तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
साभार : हिन्दुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://www.livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|