बारहवीं क्लास के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाले शिक्षक पर SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर जिले के चिदंबरम में एक चौंकाने देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें बारहवीं क्लास के एक छात्र को उसके स्कूल शिक्षक द्वारा कथित तौर (Student brutally beaten) पर बेरहमी से पीटा जा रहा है। शिक्षक की ये बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोगों ने नाराजगी जताई है। वीडियो में चिदंबरम नंदनार बॉयज हाई स्कूल के एक गुस्सैल फिजिक्स टीचर को डंडे से एक छात्र को पीटते हुए देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक, इस छात्र की क्लास में कम उपस्थिति दर्ज होने के कारण उसे सजा के तौर पर बेरहमी से पीटा गया।
वीडियो में जमीन पर लाचार होकर बैठे इस छात्र ने अपने टीचर से उसे नहीं मारने को कह रहा होता है, वहीं पूरी क्लास डर हुई दिखाई पड़ती है। किसी क्लास के छात्र द्वारा इस घटना का पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया गया, जिसके आधार पर वीडियो वाले टीचर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत के बाद, कथित तौर पर नियमित रूप से क्लास नहीं करने के कारण छात्र की पिटाई करने वाले टीचर पर SC/ ST एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और फिलहाल उसे रिमांड पर ले लिया गया है।
साभार : R भारत
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://bharat.republicworld.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है!