अग्निकांड में तीन दलितों के घर राख
अमानीगंज(अयोध्या)मवई थाना क्षेत्र के ग्राम सिपहिया में अग्नि कांड में तीन दलितों के घर जल कर राख हो गये।अग्निकांड की सूचना पर आस पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक तीन परिवारों के घर मे रखी गृहस्थी जलकर राख हो गयी।
बुधवार को दोपहर अचानक राजकुमार के घर मे आग लग गयी देखते ही देखते आग ने बगल के शिवकुमार तथा जयराम के मकान को अपनी चपेट में ले लिया।तीनों दलित परिवार के घर मे रखी सारी गृहस्थी जल कर राख हो गयी।ग्राम वासी आनन्द शुक्ला ने घटना की सूचना तहसील प्रशासन को दी।
राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि अग्नि कांड से हुई क्षति का आंकलन करा लिया गया है।रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी गयी है शीघ्र ही पीड़ितों को अहेतुक सहायता उपलब्ध करा दी जायेगी।
साभार : स्वतन्त्र प्रभात
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://swatantraprabhat.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|