संबित पात्रा का प्रियंका-राहुल गांधी पर वार, कहा- ‘क्या राजस्थान के दलित का कोई मानवाधिकार नहीं है?
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले (lakhimpur Violence) में योगी सरकार पर विपक्ष का वार जारी है। कांग्रेस समेत तमात पार्टियां लगातार यूपी सरकार और बीजेपी पर हमला बोल रही है। खासतौर से कांग्रेस पार्टी इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरने में जुटी हुई है। विपक्ष के इस बयानबाजी और हंगामे के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘आप देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की राजनीति करने की कोशिश हो रही है।’ संबित पात्रा ने आगे कहा, ‘बीजेपी ने बार-बार कहा है और आज फिर मैं कह रहा हूं कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ है वो पूर्णतः दुःखद है और उस पूरे विषय की निष्पक्ष जांच चल रही है।’
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ‘दुःखद है कि जिस प्रकार की राजनीति कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं और वोट की खेती करने की कोशिश कर रहे हैं। खासतौर से गांधी परिवार, प्रियंका जी और राहुल गांधी अपने आप को Champions off Dalit right के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं।’
कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में एक दलित की लिंचिग मामले पर बोलते हुए पात्रा ने कहा, ‘राजस्थान के प्रेमपुरा गांव में कुछ दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उसके बाद उसके मृत शरीर को उसके घर के सामने फेंक दिया गया। लेकिन राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, अखिलेश यादव या बंगाल का कोई नेता वहां नहीं गए।’
उन्होंने आगे कहा, ‘राजस्थान का प्रशासन वहां दलितों के साथ हो रही घटनाओं पर कोई कार्यवाई नहीं करता, क्या राजस्थान के दलित का कोई मानवाधिकार नहीं है?’
संबित पात्रा (Sambit Patra) ने आगे कहा, ‘राजस्थान के हनुमानगढ़ के किसानों पर वहां के प्रशासन ने लाठी-डंडे बरसाए। राजस्थान में किसान, महिलाएं, दलित प्रदर्शन नहीं कर सकते, और आप पूरे देश में जा-जाकर दलितों, किसानों, महिलाओं के ह्यूमन राइट्स के चैंपियन बनते हैं।’
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ‘हनुमान गढ़ के किसान कलेक्टर के सामने प्रदर्शन नहीं कर सकते हैं और आप पूरे देश में जाकर किसानों की बात करते हैं। इससे मानव अधिकार को ठेस पहुंचता है।’
बता दें कि लखीपुर हिंसा में 4 किसान समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। आशीष पर आरोप है कि उन्होंने जानकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गोली चलाई और कथित रूप से उन्हें अपनी गाड़ी से कुचल दिया। इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है। कांग्रेस ने मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है।
साभार : R भारत
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://bharat.republicworld.com/india-news/politics/bjp-leader-sambit-patra-attacks-priyanka-and-rahul-gandhi-on-lakhimpur-violence-and-rajasthan-dalit-case में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|