नोएडा में दलित महिला के साथ गैंगरेप, मायावती बोलीं-सख्त कानूनी कार्रवाई करे सरकार
ग्रेटर नोएडा में दलित महिला से गैंगरेप की घटना पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार से तुरंत सख्त कदम उठाने की मांग की है। वहां जेवर थाना क्षेत्र के जंगल में चार लोगों द्वारा चारा काटने गई एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि आरोपियों के चंगुल से छूटकर किसी तरह अपने घर पहुंचीं महिला ने परिवारजनों को आपबीती बताई इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बसपा सु्प्रीमो मायावती ने इस घटना पर अपना रोष प्रकट करते हुए सोमवार को एक ट्वीट के जरिए प्रदेश सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। मायावती ने लिखा-‘जिला गौतमबुद्ध नगर में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की हुई घटना अति-दुःखद व अति-शर्मनाक है. यूपी की भाजपा सरकार पीड़ित परिवार को न्याय व आरोपियों के खिलाफ जल्दी ही सख्त कानूनी कार्रवाई करे. बीएसपी की यह मांग।’
जिला गौतम बुद्ध नगर में एक दलित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की हुई घटना अति-दुःखद व अति-शर्मनाक। यूपी की भाजपा सरकार पीड़ित परिवार को न्याय व आरोपियों के खिलाफ जल्दी ही सख्त कानूनी कार्रवाई करे, बीएसपी की यह माँग।
साभार : हिन्दुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-noida-dalit-woman-gang-rape-mayawati-demands-strict-legal-action-against-culprits-4797161.html में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|