बुलंदशहर गडाना प्रकरण: ठाकुर पक्ष के नामजद छह आरोपितों पर दर्ज हुआ मुकदमा
बुलंदशहर, जेएनएन। थाना क्षेत्र के गांव गड़ाना में एक जुलाई को घुड़चढ़ी के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने के विवाद में अधेड़ राकेश भाटी पुत्र बाबूसिंह की गोली लगने से हुई मौत प्रकरण में नया मोड़ आया गया है।
मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मृतक पक्ष के छह लोगों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें विवाद के दौरान फायरिंग में आरोपितों की गोली लगने से राकेश की मौत होना बताया है। मामले को लेकर सीओ नम्रता श्रीवास्तव ने गांव पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
गौरतलब है कि गांव गड़ाना में गत एक जुलाई देर शाम दलित पक्ष के निरंजन पुत्र इंदर की घुड़चढ़ी हो रही थी। तभी डीजे की तेज आवाज को लेकर ठाकुर पक्ष के लोगों से विवाद हो गया था। जिसमें राकेश को गोली लगने से मौत हो गई। मृतक के भतीते राहुल की तहरीर पर पुलिस ने दुल्हा निरंजन समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि सरंक्षण देने के मामले में सात लोग न्यायिक हिरासत में भेजे गए थे। अब थाना पुलिस ने निरजंन के भाई राजकुमार की तहरीर पर मृतक पक्ष के बुधपाल, राहुल, दीपू, बौली, कुकल व नेत्रपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें आरोप है कि मृतक पक्ष के लोगों ने एक जुलाई को घुड़चढ़ी के दौरान दलित होने के कारण घर के आगे से निकलने का विरोध किया।
दूल्हे को घोड़ी से उतारकर लाईसेंसी हथियार समेत धारदार हथियारों, लाठीडंडों के बल पर हमला करते हुए महिलाओं से छेड़छाड़, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसी दौरान आरोपित पक्ष की ओर से की गई फायरिंग में राकेश की गोली लगने से मौत होना बताया। राजकुमार की ओर से आरोपित व मृतक पक्ष पर इससे पूर्व भी दलित समाज की बारात व घुडचड़ी रोककर दबंगई करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए है। रविवार को मामले की जांच को पहुंची एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने घुड़चढ़ी के दौरान बज रहे डीजे को थाने मंगवाया और अब मुकदमा दर्ज कराने वाले पक्ष से पूछताछ की। बताया गया कि घटना के वक्त घुड़चढ़ी के दौरान चली गोली डीजे में भी लगने की बात कही थी।
इन्होंने कहा…
गड़ाना मामले में दूसरे पक्ष की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पूरे प्रकरण व दूसरे पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्परूट हो सकेगी।
– नम्रमा श्रीवास्तव, एएसपीसिकंदराबाद
साभार : दैनिक जागरण
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-case-filed-against-six-accused-named-for-thakur-side-in-bulandshahr-gadana-case-22101345.html में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|