BJP का दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला, दलितों की जमीन खरीदने का आरोप
भोपाल: मध्यप्रदेश में एक-दूसरे पर हमले करने की सियासत जोर पकड़ रही है और अब भाजपा के निशाने पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह हैं. भाजपा ने दिग्विजय सिंह पर बड़ा हमला पन्ना जिले में गैर दलित और गैर आदिवासी द्वारा दलित और आदिवासियों की जमीन खरीदने को लेकर बोला है. वहीं कांग्रेस इसे राजनीतिक विद्वेष बता रही है. राज्य में तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव का प्रचार जोर पकड़ रहा है, तो दूसरी ओर सियासी हमले तेज हो चले हैं. ताजा मामला पन्ना जिले की दलित और आदिवासियों की जमीन की बिक्री और खरीदी का है. इसको लेकर भाजपा की ओर से बड़ा हमला बोला गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुंदेलखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा पर लगातार हमले बोलते रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने तो शर्मा को व्यापम का हीरो तक बता दिया था, इस मामले को लेकर शर्मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने अब सीधे तौर पर दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है. उनका कहना है, ‘दिग्विजय सिंह अंतर्राष्ट्रीय झुठेला हैं, उन्हें चुनौती है कि एक भी आरोप को साबित करके बताएं. व्यापमं को लेकर दिग्विजय सिंह ने था कि वीडी शर्मा सबसे बड़ा हीरो हैं. मैंने न्यायालय में मानहानि का दावा किया है, दिग्विजय सिंह को जवाब देने जाना पड़ेगा.’
पन्ना जिले में जमीन की खरीदी का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा, ‘मुझे मीडिया से जानकारी मिली है कि पन्ना में दिग्विजय सिंह के दामाद ने जमीन खरीदी है. पन्ना में जमीन का बड़ा घोटाला हुआ है. इसमें दिग्विजय सिंह के साथ उनके करीबी पूर्व कांग्रेस की जिलाध्यक्ष दिव्या रानी सिंह, केशव सिंह शामिल हैं, तथ्यों के आधार पर मीडिया के सामने रखूंगा.’ वहीं पिछले दिनों दिग्विजय सिंह द्वारा राज्य की सड़कों की हालत को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें सड़क की तस्वीर थी. भाजपा ने इस सड़क को उत्तर प्रदेश और अखिलेश यादव के कार्यकाल की बताते हुए दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है.
भाजपा द्वारा दिग्विजय सिंह पर हो रहे हमलों पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है, ‘जमीन की खरीदी को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह राजनीतिक विद्वेष वाले हैं. भाजपा सरकार में है और वह अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रही है. सिंह ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे, इसलिए राजनीतिक दबाव बनाने के लिए यह आरोप लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, भाजपा के लिए दिग्विजय सिंह सूट भी करते हैं.’
साभार : न्यूज़ नेशन
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://www.newsnationtv.com/states/madhya-pradesh/bjp-attacked-digvijay-singh-over-dalit-land-acquisition-217565.html में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|