दलित बस्ती में दो कच्चे मकान धराशाई, हजारों का नुकसान
नदवासराय। तहसील घोसी क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत नदवासराय दलित बस्ती में रविवार की रात दो परिवारों का अलग-अलग दो मकान गिरकर धराशायी हो गया। जिसमें उनके खाने पीने की सामग्री समेत अन्य सामान दबाकर नष्ट हो गया।
ग्राम पंचायत नदवासराय दलित बस्ती निवासी सूर्यभान पुत्र मद्धु व फागू पुत्र श्यामलाल परिवार सहित खाना पीना खाकर घर में शो रहे थे। इस दौरान रात्रि में लगभग 11 बजे अचानक उसके मकान का एक हिस्सा गिरने लगा, जिसकी आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घर से बाहर भाग खड़े हुए। देखते ही देखते इतने में दोनों लोगों का पूरा मकान गिरकर पस्त हो गया। जिसमें रखा खाने पीने का सामान चावल, गेहूं, चारपाई, विस्तर, डब्बा आदि दबकर नष्ट हो गया। शुक्र अच्छा रहा कि मकान गिरने की आहट सुनते ही सभी घर से बाहर निकल गए थे और बड़ी घटना होने से टल गई।
सौजन्य: हिंदुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.