बहिष्कार से भड़के दलित समाज के लोगों ने गिरफ्तारी न होने के विरोध में दिया धरना
रायपुररानी। गांव गणौली में एक लड़की की ओर से दलित समाज के लड़के के साथ शादी करने के बाद भड़के ग्रामीणों ने दलित समाज के लोगों का बहिष्कार कर दिया। इस संबंधी दलित समाज के लोगों ने एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था। इसी मामले में कई दिन से किसी की भी गिरफ्तारी ने होने पर गुस्साए दलित समाज के लोगों ने थाने के समक्ष इकट्ठे होकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार न करने की सूरत में पहले ही चार अक्तूबर को प्रदर्शन करने के बारे में अवगत करवा दिया था। इसके चलते लोग एकत्रित होकर थाने के समक्ष टेंट लगाकर बैठ गए। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पंचकूला डीसीपी मोहित हांडा, एसीपी सतीश कुमार व एसीपी ममता सौदा ने मौके पर पहुंच प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए 72 घंटे में गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद ही प्रदर्शन बंद करेंगे।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.