ट्यूशन पढ़ने जा रही थी दलित छात्रा, दिन दहाड़े कर दी हत्या, जाने पूरा मामला
Bulandshahr Murder: यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में ट्यूशन पढ़ने जा रही कक्षा 10 की दलित छात्रा की खेत मे खींच दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी।
छात्रा का शव रास्ते में सड़क किनारे खेत में मिलना। जिसे देखते ही छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पाकर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ने जंगलों में कांबिंग कर महज 2 घंटे में हत्यारोपी युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है पुलिस अब हत्या की वजह का पता लगाने में जुटी है।
बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के किर्रा निवासी रमेशचंद की पुत्री अंजली(16) खुर्जा में स्थित एकेपी इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर को छात्रा अपने घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए खुर्जा पैदल ही जा रही थी। बताया जाता है कि किर्रा-खुर्जा संपर्क मार्ग पर दलित छात्रा को सरे राह खेत में खींच लिया गया।
हत्यारे ने दिन दहाड़े छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और जंगलों के रास्ते फरार हो गया। छात्रा के दुपट्टे से गला दबाकर हत्या किया जाना बताया जा रहा है। हत्या के बाद हत्यारे शव को सड़क किनारे पानी भरे खड्ड में फेंक फरार हो गये। राहगीरों ने शव देख मामले की जानकारी पुलिस को दी। छात्रा की हत्या की जानकारी गांव में जंगल में आग की तरह फैल गई । आनन-फानन में सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे खुर्जा देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, सीओ खुर्जा व एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
साभार : न्यूज़ ट्रैक
नोट : यह समाचार मूलरूप से newstrackhindi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.