दलित की जमीन पर ग्राम प्रधान करा रहे कब्जा:बलरामपुर में दलित परिवार ने लगाया आरोप, कहा- रास्ते के लिए जमीन पर किया जा रहा कब्जा, नहीं सुन रही पुलिस
बलरामपुर जिले में दलित परिवार से मारपीट, गाली-गलौज करने व उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है।
दलित परिवार पिछले एक सप्ताह से थाने में रिपोर्ट लिखवाने के लिए दौड़ रहा है, लेकिन थाना पचपेड़वा पुलिस उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। थक हारकर दलित परिवार ने एसपी और डीएम के यहां शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पुश्तैनी जमीन से रास्ता निकाल रहे ग्राम प्रधान
बता दें कि मामला पचपेड़वा थाना क्षेत्र के मानपुर ग्राम सभा का है। यहां पर रहने वाले हरिराम व उनके परिवार की पुश्तैनी जमीन के बीच से ग्राम प्रधान मुरली, त्रिभुजी, फूलचंद व जयकरण रास्ता निकाल रहे थे। जब हरिराम और उसके परिजनों ने इसका विरोध किया तो वह मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने लगे। आरोप है कि विपक्षियों ने हरिराम के परिजनों से मारपीट की और रास्ता न बनने देने पर थाने में शिकायत करने व उसके पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष ने नहीं की मामले की सुनवाई
हरिराम जब अपनी शिकायत लेकर 23 सितंबर को थाना पचपेड़वा पहुंचा तो पुलिस ने उसको कई घंटे तक बिठाए रखा। उसके बाद दूसरे दिन पुलिस उसके ही परिजनों को पकड़कर थाने ले आई और उन्हें बिठाए रखा और पूछताछ की, जबकि इधर विपक्षी धमकी देकर उसकी जमीन पर कब्जा करते रहे। काफी मशक्कत के बाद परिजनों को तो छोड़ दिया गया, लेकिन हरिराम की शिकायत पर पचपेड़वा थानाध्यक्ष में थाने में अभियोग नहीं पंजीकृत किया। हरिराम ने थक हारकर एसपी हेमंत कुटियाल व जिलाधिकारी श्रुति के यहां शिकायती पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित ने लगाया परेशान करने का आरोप
पीड़ित का आरोप है कि ग्राम प्रधान व उसके साथी आए दिन उसे परेशान करते हैं। उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हैं। हरिराम ने बताया है कि दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा करके खड़ंजा लगवा दिया गया है। उसके साथ ग्राम प्रधान पुलिस से मिलकर दबंगई कर रहे हैं। पीड़ित की मांग है कि उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में लाया गया है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
साभार : दैनिक भास्कर
नोट : यह समाचार मूलरूप से dainikbhaskarhindi.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.