दस दबंगों ने दलित परिवार को किया बेघर
गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में अपने परिवार के साथ रह रही एक दलित वृद्धा को दस दबंगों ने बेघर कर दिया है। घर में घुसकर आरोपियों ने सामान में तोड़फोड़ की और बाद में सामान घर के बाहर फेंक दिया।
घर पर कब्जा करने की शिकायत लेकर परिवार थाने पहुंचा तो थाने में परिवार के साथ अभद्रता हुई। थाना स्तर से न्याय नहीं मिलता देखकर भयभीत परिवार ने गुरूवार को एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।
आदर्श नगर निवासी चंपा देवी ने बताया कि उन्होंने मकान को 40 साल पहले एक व्यक्ति से खरीदा था। इस मकान में उसका पुत्र राजू भी अपने परिवार के साथ रहता है। वह दलित और वृद्ध महिला है। पिछले काफी समय से उसके मकान पर कुछ लोग अवैध तरीके से कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं।
जिसका वह निरंतर विरोध करती हुई आ रही है। बुधवार को वह अपने घर पर अकेली ही मौजूद थी। तभी दस दबंग उनके घर पर पहुंच गए और घर खाली करने की धमकी दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो उसके साथ अभद्रता करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।
सभी ने घर में रखे सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी और सामान घर के बाहर फेंकना शुरू कर दिया। शोर सुनकर उसके पुत्र और पुत्रवधू मौके पर आए तो आरोपियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद सभी आरोपियों ने उसके घर पर कब्जा कर लिया और उन्हें बेघर कर दिया। इस बात की शिकायत लेकर पूरा परिवार गढ़मुक्तेश्वर थाने पहुंचा। लेकिन आरोप है कि वहां मौजूद पुलिस ने परिवार के साथ अभद्रता की और उसकी पुत्रवधू को चांटा मारा। जबकि उसे धक्का देकर थाने से बाहर कर दिया। वृद्धा का आरोप है कि पुलिस ने दबंगों से सांठ-गांठ कर ली है।
गुरूवार को परिवार ने एसपी दीपक भूकर से इंसाफ की मांग की है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मामले की जांच के आदेश गढ़ पुलिस को दे दिए गए हैं।
सौजन्य: हिंदुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.