अलीगढ़ में दलित बच्ची की हत्या, दुष्कर्म का आरोप
अलीगढ़ में दलित बच्ची की हत्या, दुष्कर्म का आरोप
अलीगढ़ (उप्र), 21 सितंबर अलीगढ़ जिले के टप्पल थाना क्षेत्र के एक गांव के पास खेत से आठ वर्षीय दलित बच्ची का शव बरामद हुआ है। परिजनों का आरोप है कि बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार थाना टप्पल के ग्राम किशनगढ़ के पास सोमवार दोपहर एक खेत से आठ वर्षीय दलित बच्ची का शव मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने टप्पल-लालपुर मार्ग पर दो घंटे से अधिक समय तक यातायात जाम कर दिया। पीड़ित परिवार सहित प्रदर्शनकारियों ने शव पुलिस को सौंपसौं ने से इनकार कर दिया। अंतत: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समझाने पर उन्होंने पुलिस को शव सौंपा।
सौजन्य: लोकमत न्यूज़
नोट : यह समाचार मूलरूप से www.lokmatnews.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.