MP: बारिश के लिए नाबालिग लड़कियों को नग्न घुमाया, कलेक्टर बोले- समझा ही सकते हैं
![](https://www.justicenews.co.in/hindi/wp-content/uploads/2018/11/images-4-1.jpg)
NCPCR ने कहा-कानूनी कार्रवाई की कीजिए, कलेक्टर से दस दिन के अंदर मांगा जवाब
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले के एक गांव में कम से कम छह नाबालिग लड़कियों को एक रिवाज के लिए नंगा घुमाया गया. सूखा-ग्रस्त इलाके में बारिश के भगवान को खुश करने के लिए ऐसा किया गया. घटना बुंदेलखंड क्षेत्र के बनिया गांव में 5 सितंबर को हुई.
“पुलिस घटना की जांच कर रही है. अगर लड़कियों को नंगा घूमने के लिए मजबूर किया गया था तो कार्रवाई की जाएगी.”
पीटीआई ने दमोह एसपी डीआर तेनीवार के हवाले से बताया
एसपी का कहना है कि लड़कियों को बारिश के भगवान को खुश करने के लिए नग्न घुमाया गया क्योंकि स्थानीय मान्यता है कि ऐसा करने से बारिश हो सकती है.
रिवाज के मुताबिक, नाबालिग लड़कियां नग्न होकर एक लकड़ी का डंडा अपने कंधे पर लेकर चलती हैं, जिस पर मेंढक बंधे होते हैं. कलेक्टर चैतन्य ने कहा कि इन लड़कियों के साथ महिलाऐं भजन गाते हुए चलती हैं. ये महिलाएं गांववालों से अनाज इकट्ठा करती हैं और स्थानीय मंदिर में भंडारा के लिए भोजन पकाती हैं.
सोजन्य : द क्विंट
नोट : यह समाचार मूलरूप से https://hindi.thequint.com/news में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है|