ललितपुर में दलित महिला से दुष्कर्म
![](https://www.justicenews.co.in/hindi/wp-content/uploads/2021/09/dalit-rape.jpg)
सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक गांव में दो सितंबर की रात घर में घुसकर दलित महिला के साथ असलहे के बल पर दरिंदगी की गई। इतना ही नहीं, किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी देकर आरोपित भाग निकला। सोमवार को महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला के अनुसार, रात में वह अपने कमरे में सो रही थी। पति कमरे से बाहर लेटे थे। इस दौरान अमरेंद्र सिंह निवासी दैलवारा उनके घर में घुस आया। आरोपित ने असलहे के बल पर मुंह बंदकर उसके साथ दरिंदगी की। विरोध करने पर मारापीटा और जातिसूचक गालियां भी दीं। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। सुबह महिला ने अपने पति को घटना बताई। पति-पत्नी कोतवाली सदर आए। यहां उन्होंने पुलिस अफसरों को घटनाक्रम की जानकारी दी और तहरीर सौंपी। इस पर पुलिस ने आरोपित अमरेंद्र सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
सौजन्य: हिंदुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है.