न्यायालय के आदेश पर दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज
कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंठिया निवासी एक व्यक्ति की ओर से न्यायालय के आदेश पर गांव के ही तीन लोगों पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।
लखीमपुर खीरी :गोला गोकर्णनाथ। गांव निवासी लाल बिहारी की ओर से कोर्ट के आदेश पर दर्ज किए मुकदमे में कहा गया है कि गांव के पंकज सोनी, विकास सोनी और शिवा सोनी हेकड़ और गुंडा प्रवृत्ति के हैं। जो आए दिन परेशान करते हैं और रंजिश मानते हैं। आरोप है कि 11 जून की शाम 5:30 बजे लाल बिहारी गांव निवासी जसकरन के यहां मजदूरी का बकाया पैसा लेने गया। रास्ते में विपक्षियों ने उससे गाली गलौज करते हुए मारपीट की, जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर गांव निवासी लालता प्रसाद की पत्नी छोटी देवी, राम सिंह कन्यावती, राकेश आदि ने बीच-बचाव किया।
विपक्षियों ने उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लिया। कार्रवाई न होने पर उसने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर तीनों के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट : यह समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है .