पौड़ी : दलित महिला के साथ अभ्रदता व उसके पति पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
पौड़ी (उत्तराखंड ) : प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पौड़ी ब्लाक के असनोली गांव की दलित महिला के साथ अभ्रदता व उसके पति पर जानलेवा हमला करनेवालेआरोपियों को जल्द गिरफ्तार करनेकी मांग उठाई है। समिति ने डीएम व एसएसपी पौड़ी से मुलाकात कर मामले में जल्द आरोपियों को एससी/एसटी एक्ट के तहत कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
गुरुगुवार को प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हीरा लाल टम्टा के नेतृत्व में पदाधिकारी व सदस्य डीएम पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे और एसएसपी पी रेणुका देवी सेमिले। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि पौड़ी ब्लाक के असनोली गांव की एक दलित महिला बीते16 अगस्त को समीप के गां व की एक दुकान में सामान लेने जा रही थी। इस दौरान तीन ग्रामीणों ने उसका रास्ता रोका। साथ ही छेड़छाड़ व अभद्रता करने लगे।
जातिसूचक शब्दों का उपयोग भी किया। घटना के कुछ समय बाद महिला का पति, एक ग्रामीण के साथ अन्य लोग वहां पहुंचे। आरोपियों ने पीड़ित महिला के पति के साथ जातिसूचक शब्दों का उपयोग करतेहुए मारपीट की। इसी दौरान आरोपियों नेपीड़ित महिला के पति के सिर पर दरांती सेवार भी किया। कहा मामलेमेंतीनो आरोपियों वीरेंद्र सिंह, मुकेश व लोकेश के खिलाफ महिला थाना श्रीनगर मेंनामजद मुकदमा दर्ज है, लेकिन आज तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाय। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सदस्य हुकम सिंह टम्टा, राजेश शाह आदि मौजूद रहे। इधर, एसएसपी पी रेणुका देवी का कहना हैकि मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ महिला थाना श्रीनगर में नामजद मुकदमा दर्ज है। सीओ श्रीनगर मामलेकी जांच कर रहेहैं। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सौजन्य : दून होरिज़न
नोट : यह समाचार मूलरूप से doonhorizon.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है .