दलित परिवार को पेड़ से बांधकर पीटा; लड़की व मां के फाड़े कपड़े , वीडियो वायरल
जलालाबाद (बंटी ): गांव घांगा खुर्द में एक दलित परिवार को बांध कर मारपीट और अश्लील हरकतें करनेका मामला सामने आया है। आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
पीड़ित संदीप कुमार पुत्र तरसेम सिंह गांव घांगा खुर्दनेबताया कि गांव के ही कुछ व्यक्ति उनसे रंजिरंश रखते हैं। पहले भी उन्होंने हमारे साथ लड़ाई-झगड़ा किया था जिसको लेकर गण्यमान्य ने राजीनामा करवाया था। उक्त लोग गलत काम करतेहैं, वह मेरी लड़की को भी ऐसा करनेके लिए कहतेथे। इसी रंजिरं श के चलतेगत रात साढ़े10 बजेके करीब हम गुरुद्वारा टाहली पीर से सेवा करके आ रहे थे। इस दौरान आरोपी मुझे, मेरी पत्नी और नाबालिग बेटी को घेर कर अपने घर खींच कर ले गए।
वहां हम तीनों को नीम के पेड़ सेबांधकर मारपीट की। इसके अलावा उन्होंने मेरी बेटी और पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और अश्लील हरकतेंकर मारपीट की वीडियो बनाकर वायरल कर दी।थाना अमीर खास के एस.एच.ओ. नेकहा कि पीड़ितों के बयान दर्जकर लिए गए हैं और वायरल वीडियो भी उनके पास पहुंच गई है। पुलिस जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
सौजन्य: पंजाब केसरी
नोट : यह समाचार मूलरूप से punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है. मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है .