नींव भरवाने गए दलित से मारपीट, लूटपाट की
हापुड़ (उप्र): देहात थाना क्षेत्र के गांव सीतादेई निवासी एक दलित को कुछ दबंगों ने अपनी भूमि पर नींव भरवाने के दौरान मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इसके बाद उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपये भी लूट लिए गए। पीड़ित ने बुधवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे उसे ही चौकी पर बैठा लिया और करीब छह घंटे बाद छोड़ा।
बुधवार को डीएम कार्यालय पहुंचे गांव सीतादेई निवासी सीताराम ने बताया कि वह दलित और उसने कुछ लोगों से एक भूमि का बैनामा कराया था। यह भूमि रास्ते से लगी हुई है। उसने अपनी जमीन पर चारदीवारी कराने के लिए नींव खोद दी थी। 11 अगस्त 2021 को वह अपने प्लाट की बाउंड्री कराने के लिए जमीन पर आया था। उसका आरोप है कि भूमि के आसपास के कुछ लोगों ने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपये भी लूट लिए। साथ ही उसे जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया।
पीड़ित का आरोप है कि इतना ही नहीं दबंगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टे उसे ही चौकी पर करीब छह घंटे तक बैठाए रखा और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया। पीड़ित ने डीएम से पूरे प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
सौजन्य: हिन्दुस्तान
नोट : यह समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है. इसे मानवाधिकारों के प्रति संवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है .