भरतपुर, राजस्थान: मंदिर में घुसने पर विवाद, पुजारियों ने महिला-पुरुषों को पीटा
भरतपुर के रुदावल कस्बे में मंदिर में घुसने वाले दलित महिला पुरुषों की मंदिर के पुजारियों ने जमकर पिटाई करे हुए लाठियां बरसाई.
जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि मामला रुदावल में मंदिर का है.
राजस्थान के भरतपुर के रुदावल कस्बे में मंदिर में घुसने वाले दलित महिला पुरुषों की मंदिर के पुजारियों ने जमकर पिटाई करे हुए लाठियां बरसाई. जिसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने भी कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि मामला रुदावल में मंदिर का है. जहां एक समाज के लोगों ने मंदिर के लिए कुछ जमीन दान में दी थी और उसके बदले मंदिर ट्रस्ट ने उनको अन्य जगह जमीन दी थी.
जमीन मंदिर के लिए दान दी थी उस पर रेहडियां लगती है. जिससे मंदिर को किराया मिलता है, लेकिन अब दान देने वाले पक्ष के लोग उन अस्थाई दुकान वालों से रुपये मांगते हैं. जिसका मंदिर के पुजारियों ने विरोध कर दिया.
सौजन्य: जी राजस्थान