शामली: दलित युवती की हत्या से इलाके में सनसनी, छत से लटका मिला शव, पुलिस मौके पर
यूपी के शामली में आज सुबह एक दलित युवती की हत्या की सनसनीखेज वारदात से इलाके में कोहराम मच गया। युवती का शव कमरे में छत से लटका मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना सदर कोतवाली क्षेत्र की है। जहां युवती का शव कमरे में छत के कुंदे से लटका मिलने के बाद सनसनी मच गई। मालूम होते ही घटनास्थल पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने डायल 100 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छान बीन की और युवती को शव को अपने कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार गांव लॉक में रहने वाली दलित परिवार की लड़की की पहले हत्या की और उसके बाद शव को कुंदे से लटका दिया गया। युवती की उम्र 17 साल बताई गई है। युवती से दुष्कर्म किए जाने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं युवती के परिजनों ने गांव के ही तीन युवकों पर युवती की हत्या का आरोप लगाया है। युवती के पिता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। वहीं पुलिस अभी मौके पर है और घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
साभार : अमर उजाला , Oct 11, 2018